श्रद्धालुओ ने जसोल मां के दरबार में धोक देकर मांगी मन्नतें, त्रयोदशी पर श्रद्धालुओ के जयकारों से गुंजा जसोल धाम
श्रद्धालुओ ने जसोल मां के दरबार में धोक देकर मांगी मन्नतें, त्रयोदशी पर श्रद्धालुओ के जयकारों से गुंजा जसोल धाम..
Jasol : जसोल - भोर की पहली किरण, मन मे जसोल माँ का आसरा लिए और कतार में खड़े श्रद्धालु जयकारों के साथ श्री राणी भटियाणीसा के दर्शन को आतुर नजर आए। कार्तिक शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को जसोलधाम में श्रद्धा का सैलाब उमड़़ा। मां के दर्शन, पूजन करने के लिए प्रदेश व क्षेत्र के कोने-कोने से हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
उन्होंने मां के दरबार में शीश झुका, परिवार व क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। दिन भर श्रद्धालुओं की आवाजाही से मेला सा माहौल बना नजर आया। बता दे कि धार्मिक रूप से कार्तिक मास का बड़ा महत्व होने पर शुक्ल पक्ष शुरूआत से ही श्री माता राणी भटियाणी मंदिर में श्रद्धालुओं के पहुंचने का जो सिलसिला शुरू हुआ था, वह अनवरत जारी है।