बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार ।
दिनांक 16.10.2022 की रात्रि में कस्बा बालोतरा में नया बस स्टेण्ड के पास स्थित शराब के ठेके के आगे राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिये गये, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
घटना का विवरण - कल दिनांक 16.10.2022 को राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान नया बस स्टेण्ड, बालोतरा स्थित शराब के ठेके के आगे असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने के संबंध में बीट आरक्षी श्री मेघाराम द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान षुरू किया गया।
कार्यवाही विवरण - राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे के साथ असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना को गंभीरता से लेते हुए श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में अनुसंधान कर त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपीगण 01. चुतराराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी परेउ पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर तथा 02. चुतराराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 36 साल निवासी खारडा भारतसिंह पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया जाकर मुलजिमान के कब्जे से मोबाईल जब्त किया गया। प्रकरण में षरीक मुलजिमान की तलाश पतारसी जारी है।
गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम व पता -
01. चुतराराम पुत्र पेमाराम जाति जाट उम्र 22 साल निवासी परेउ पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर,
02. चुतराराम पुत्र भंवरलाल जाति जाट उम्र 36 साल निवासी खारडा भारतसिंह पुलिस थाना गिडा जिला बाडमेर
पुलिस टीम का विवरण :-
1 श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा,
2 श्री गोमाराम हैड कानि 1386 पुलिस थाना बालोतरा,
3 श्री उदयसिंह कानि 1002 पुलिस थाना बालोतरा,
4 श्री मेघाराम कानि 1382 पुलिस थाना बालोतरा,
5 श्री जोगाराम कानि 1398 पुलिस थाना बालोतरा,
6 श्री अशोक कुमार कानि 1483 पुलिस थाना बालोतरा,
7 श्री कैलाशदान चालक कानि 349 पुलिस थाना बालोतरा,
8 श्री कोजुखां आरसी 811 पुलिस थाना बालोतरा,
9 श्री अनिल कुमार कानि 1873 पुलिस थाना बालोतरा।