ब्रह्मधाम तीर्थ पर तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन आज ।
बालोतरा | श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा व सोसाइटी फोर आप्टिकल हेल्थ केयर एवं जिला अंधता निवारण समिति बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान में ब्रह्मधाम गादीपति तुलसाराम महाराज के सानिध्य में श्री खेतेश्वर निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ पर होगा। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.विकास परालीवाल की ओर से जांच व आॅपरेशन किया जाएगा। इस शिविर में नेत्र रोग मोतियाबिंद, काला पानी, टेरिजियम एंटेरोपियन, नासुर, मेन्युअल फेको विधि द्वारा (बिना टांके) के लैंस प्रत्यारोपण का ऑपरेशन होगा। मरीज 21 दिसंबर को जांच के लिए सुबह श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंचे। मरीजों के रहने, भोजन, दवाइयां व चश्में की निशुल्क व्यवस्था होगी। एक मरीज के साथ एक ही व्यक्ति आए। रोगी अपना कोई भी एक परिचय पत्र साथ लेकर आए। शिविर के साथ ही ब्रह्मधाम तीर्थ पर 22 दिसंबर को जागरण, 23 दिसंबर को गुरु महाराज की प्रेमसभा का आयोजन होगा।
G Express News Network