सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

गुजरात की कंपनी बनाएगी काशी विश्‍वनाथ धाम, टेंडर फाइनल।

गुजरात की कंपनी बनाएगी काशी विश्‍वनाथ धाम, टेंडर फाइनल।

फ़ाइनैंशल बिड खुलने पर दिल्‍ली की कंपनी शापूर्जी पल्‍लोंजी के मुकाबले कम कीमत में धाम का निर्माण करने वाली अहमदाबाद (गुजरात) की कंपनी पीएसपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के नाम पर मुहर लगी है।
  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी परियोजना काशी विश्‍वनाथ धाम (कॉरिडोर) के निर्माण के लिए कंपनी चयन का काम शुक्रवार को सीएम योगी आदित्‍यनाथ के वाराणसी पहुंचने के पहले पूरा हो गया। फ़ाइनैंशल बिड खुलने पर दिल्‍ली की कंपनी शापूर्जी पल्‍लोंजी के मुकाबले कम कीमत में धाम का निर्माण करने वाली अहमदाबाद (गुजरात) की कंपनी पीएसपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर के नाम पर मुहर लगी है। खास यह भी कि विश्‍वनाथ धाम के लिए पहले से तय कंसल्‍टेंसी कंपनी एचसीपी भी अहमदाबाद की ही है।
बाबा दरबार के सुंदरीकरण व विस्‍तारीकरण परियोजना को नए साल से जमीन पर उतारने के लिए पीडब्‍ल्‍यूडी ने नवम्‍बर महीने में टेंडर जारी किया था। 12 दिसम्‍बर को प्री-बिड मीटिंग में देश की चार कंपनियों ने भाग लिया, लेकिन टेंडर में शापूर्जी पल्‍लोंजी इंजीनियरिंग व पीएसपी इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर ही शामिल हुईं। टेंडर खुलने के बाद करीब हफ्तेभर चले तकनीकी मूल्‍यांकन में दोनों कं‍पनियों के पास होने पर शुक्रवार को वित्तीय मूल्‍यांकन किया गया। 


 
18 महीने में तैयार होगा विश्‍वनाथ धाम 


पीडब्‍ल्‍यूडी में विश्‍वनाथ धाम निर्माण खंड के मुख्‍य अभियंता जी.पी.पांडेय ने बताया कि फाइनेंशियल बिड खुलने पर अहमदाबाद की पीएसपी का 339 करोड़ तथा शापूर्जी का 422 करोड़ का एस्‍टीमेट था। लागत कम होने के कारण पीएसपी को चयनित किया गया है। कंपनी के साथ एग्रीमेंट की प्रक्रिया हफ्ते-दस दिन में पूरी कर ली जाएगी। नए साल में खरमास यानी 15 जनवरी के बाद काम शुरू हो जाएगा। सब कुछ ठीक रहा तो 18 महीने में भव्‍य धाम तैयार हो जाएगा।

50 हजार वर्गमीटर में बनेगा कॉरिडोर 


काशी विश्‍वनाथ मंदिर से ललिता एवं मणिकर्णिका घाट के 400 मीटर एरिया के 50 हजार वर्ग मीटर में प्रस्‍तावित कॉरिडोर के लिए करीब तीन सौ मकान खरीद कर ध्‍वस्‍त किए जा चुके हैं। और दर्जनभर मकानों की खरीद होना बाकी है। इसपर सरकार ने 300 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। कॉरिडोर के निर्माण के लिए योगी सरकार ने 320 करोड़ के डीपीआर को मंजूरी दी थी, लेकिन स्‍वीकृत किए गए टेंडर में धनराशि बढ़कर 339 करोड़ हो गई है। 

आनंद कानन में होगा रूद्र वन 


विश्‍वनाथ कॉरिडोर में आने वालों को काशी नगरी के धार्मिक और सांस्‍कृतिक स्‍वरूप के दर्शन तो होंगे ही, आनंद कानन और रूद्र वन की परिकल्‍पना भी साकार होगी। इस लिहाज से कॉरिडोर एरिया में सिर्फ 30 फीसदी क्षेत्र में निर्माण होगा। धार्मिक और पौराणिक स्‍वरूप को प्रदर्शित करने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्‍तेमाल किया जाएगा। कल्‍चरल सेंटर, वैदिक केंद्र, टूरिस्‍ट फैसिलिटेशन सेंटर, सिटी म्‍यूजियम, जप-तप भवन, भोगशाला, मोक्ष भवन और दशनार्थी सुविधा केंद्र अधिकतम दो मंजिला ही बनेंगे। इनकी ऊंचाई विश्‍वनाथ मंदिर के शिखर से उपर नहीं होगी। रूद्र वन में रुद्राक्ष के 350 से ज्‍यादा पौधे लगाए जाने की योजना है। 

पिंक सिटी की तरह चमकेगा 


विश्‍वनाथ धाम में दो परिसर होंगे। मुख्‍य परिसर मंदिर के चारों ओर होगा और चार प्रवेश द्वार होंगे। घाट और मंदिर परिसर को जोड़ने के लिए एक विशाल प्रवेश द्वार होगा। इसे पार करते ही मंदिर चौक सामने होगा। यहां से घाट तक बनने वाले कॉरिडोर में फर्श से लेकर दीवारों तक में गुलाबी पत्‍थरों का उपयोग किए जाने से यह पिंक सिटी की तरह चमकेगा। मार्बल और ग्रेनाइट भी लगेगा, लेकिन यह भवनों के भीतरी हिस्‍से में होगा। कॉरिडोर से जुड़ने वाले ललिता घाट पर वृद्ध एवं दिव्‍यांगों के लिए एस्‍केलेटर की सुविधा होगी वहीं मणिकर्णिका घाट के ऊपर विशाल मंच होगा। यहां से मंदिर परिसर को जोड़ने केलिए पाथवे बनेगा।

Gujarat Express News Network

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार ।

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार । दिनांक 16.10.2022 की रात्रि में कस्बा बालोतरा में नया बस स्टेण्ड के पास स्थित शराब के ठेके के आगे राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिये गये, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  घटना का विवरण - कल दिनांक 16.10.2022 को राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान नया बस स्टेण्ड, बालोतरा स्थित शराब के ठेके के आगे असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने के संबंध में बीट आरक्षी श्री मेघाराम द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान षुरू किया गया।   कार्यवाही विवरण - राजस्थान पत्रिका के प

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..           અંબાજી ભાદરવી પૂનમના મહામેળા પ્રસંગે પ્રસિદ્ધ યાત્રાધામ અંબાજી ખાતે શિક્ષણ વિભાગના કેબિનેટ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન અને પૂજા અર્ચના કર્યા હતા. મોડી સાંજે મંત્રીશ્રીએ અંબાજી શક્તિપીઠ સર્કલથી મંદિરમાં ચાલતા આવી માતાજી સમક્ષ શિશ ઝુકાવી ગુજરાતની સુખ, શાંતિ અને સમૃદ્ધિ માટે પ્રાર્થના કરી હતી. ત્યારબાદ મંત્રીશ્રીએ માતાજીની ગાદી પર જઇ ભટ્ટજી મહારાજના આશીર્વાદ મેળવ્યા હતા..            આ પ્રસંગે મિડીયા સાથેની મુલાકાતમા મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ જણાવ્યું કે, મા અંબા ના જ્યાં બેસણા એવા પરમ શ્રદ્ધાના કેન્દ્રબિંદુ અંબાજી ખાતે આજે માતાજીના દર્શન કરીને ધન્યતા અનુભવું છું. તેમણે કહ્યું કે સમગ્ર ગુજરાતના અને દેશના શ્રધ્ધાળુઓ માટે ભાદરવી પૂનમના મેળાનું આગવું મહત્ત્વ છે. મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્રભાઇ પટેલના નેતૃત્વ હેઠળ રાજ્ય સરકારે માઇભક્તો માટે ખુબ સરસ વ્યવસ્થા કરી છે.            મંત્રીશ્રીએ દાંતા- અંબાજી રોડ પર આવેલ સિધ્ધ

ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી ના જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..

ડીસા ના ૬ સાઇક્લીસ્ટો એ આપણા માનનીય વડાપ્રધાન મોદી સાહેબ ના ૭૨ મા જન્મદિને ૧૦૦કિમી રાઇડ સાડા ત્રણ કલાક માં પુરી કરી મોદી સાહેબ ના દીર્ઘ આયુષ્ય ની કામના સાથે ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..  સાથે સાથે  મોદી સાહેબ ના સ્વછતા ના સંદેશ ને આ ગ્રુપ નો મુળ ઉદેશ છે એવુ સાઇક્લીસ્ટો શશીકાંત, બંટી, તાત્પર્ય, કુરાંગ, ભરતભાઇ ,  કિરણે જણાવ્યુ હતુ..