सावधान / अब WhatsApp पर फटाफट मैसेज भेजना पड़ेगा महंगा, बंद हो जाएगा अकाउंट
15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजने पर दोषी माना जाएगा और अकाउंट बंद कर दिया जाएगा
दुनिया की सबसे बड़ी इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस देने वाली कंपनी व्हाट्सएप ने थोक में मैसेज भेजने वालों के लिए खिलाफ बड़ा फैसला लिया है। व्हाट्सएप अब ऐसे लोगों का अकाउंट बंद कर देगा जो थोक में हर रोज मैसेज भेजते हैं। साथ ही कंपनी ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकती है।
होगी कानूनी कार्रवाई
व्हाट्सएप की ओर से एक बयान में कहा गया है, 'शुरुआत 7 दिसंबर, 2019 से करते हुए वॉट्सऐप उनके खिलाफ लीगल ऐक्शन लेगा जो हमारी नियमों के आधार पर हमारी सेवा की शर्तों का उल्लंघन करते हैं या इस प्लैटफॉर्म का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। उदाहरण के लिए ऑटोमेटेड मेसेज, बल्क मेसेज या ऐप का नॉन-पर्सनल इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ ऐक्शन लिया जाएगा, भले ही उनपर कार्रवाई केवल हमारे पास मौजूद जानकारी के आधार पर की जाए।' कंपनी की मानें तो कई बिजनस हैं, जो व्हाट्सएप के मशीन लर्निंग सिस्टम को धोखा देने की कोशिश करते हैं और इसका गलत इस्तेमाल जारी रखने में मददगार हैं। इसी साल पहले भी व्हाट्सएप ने कई कंपनियों को नोटिस भेजा था, जो वॉट्सऐप से मिलते-जुलते क्लोन और सॉफ्टवेयर तैयार या ऑपरेट कर रही थीं। यह व्हाट्सएप की ओर से उठाया गया बड़ा कदम है और कंपनी कम से कम बल्क मेसेज की मदद से फेक जानकारी प्लैटफॉर्म पर फैलने से रोकने की कोशिश में लगी हुई है।
15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजने पर माना जाएगा दोषी माना जाएगा और अकाउंट हो जाएगा बंद
व्हाट्सएप ने कहा है कि यदि किसी अकाउंट से 15 सेकेंड के अंदर 100 मैसेज भेजे जाते हैं तो उस अकाउंट पर बल्क मैसेज का दोषी माना जाएगा और उसका अकाउंट बंद किया जाएगा। साथ ही यदि अकाउंट बनने के 5 मिनट के बाद से ही बहुत सारे लोगों को मैसेज भेजे जाते हैं तो भी कंपनी उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं उन अकाउंट्स को भी कंपनी बंद करेगी जिन्हें कुछ देर पहले ही बनाया गया है और उस अकाउंट से लगातार दर्जनों ग्रुप्स बनाए जा रहे हों। उदाहरण के तौर पर यदि आप कोई व्हाट्सएप अकाउंट बनाते हैं और तुरंत कई सारे ग्रुप्स बनाते हैं और उसमें कई लोगों को जोड़ते हैं तो कंपनी आपके अकाउंट को बंद कर सकती है।
G Express News Network Media Pvt. Ltd.