जरुरतमंद लोगों 1008 भोजन पैकेट वितरित कर मनाया खेतेश्वर भगवान का 108 वां जन्म कल्याण महोत्सव।
आसोतरा (बालोतरा) विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते प्रदेश समेत देशभर में लाकडाउन चल रहा है। जिसके चलते बालोतरा के निकटवर्ती आसोतरा में राजपुरोहित समाज के आराध्य कुलुगुरू खेतेश्वर भगवान का 108 वां जन्म कल्याण महोत्सव 22 अप्रैल को हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सोशल डिटेंसी को मध्य नजर रखते हुए मनाया गया। सभी राजपुरोहित युवा संगठन आसोतरा कि ओर से जन्म कल्याण महोत्सव पर जरूरतमंद लोगों को 1008 भोजन के पैकेट वितरित कर जन्म जयंती मनाई गई।देश में फैल रही कोरोना बीमारी को लेकर सोशल मीडिया के जरिए सभी युवाओं को जागरूक कर ग्रूप के माध्यम से तुरन्त सहयोग राशि जुटाकर देश में लॉकडाउन का माहौल को देखते हुए सभी युवा बंधु ने सोशल मीडिया के माध्यम से विचार विमर्ष करके अपने घर पर दीपक जलाकर व जरूरतमंद लोगों को भोजन कराने व गौ सेवा व अन्य धार्मिक आयोजन करने का निर्णय लेते हुए , युवाओं की सोच में राजपुरोहित युवा संगठन आसोतरा की और से जरूरतमंद परिवारों के लिए भोजन सामग्री बना कर अलग अलग 1008 व 201 खाने के पैकेट तैयार कर 22 अप्रैल को सोशल डिस्ट्रिक्ट के माध्यम से गांव व शहर में वितरित की गयी इसमे समस्त राजपुरोहित युवा संगठन आसोतरा का बहुत बड़ा योगदान रहा। कोरोना वायरस जैसी घातक बिमारी को लेकर विश्व शांति की प्रार्थना की और गुरू महाराज के आशीर्वाद से सभी का भला हो सभी जीव मात्र का कल्याण हो इसी की कामना करते हुए जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया गया।
मनोहर बोराणा की रिपोर्ट
G Express News Network P. Ltd.