कोरोना आपदा में ब्लड बैंक की सेवा भी किसी से कम नहीं
राजकीय नाहटा ब्लड बैंक के लैब तकनीशियन प्रदीप राव बताते है कोरोना महामारी में ब्लड की कमी होना स्वाभाविक था क्योंकी लोक डाउन में लोगो का घर से बाहर निकलना मुश्किल था तथा भय का माहौल होने से बाहर निकले तो संक्रमण के सपेट में ना अा जाए इसलिए डर हमेशा बना रहता था लेकिन सभी पहलू को समझते हुए अलग से प्लान तैयार किया गया ब्लड बैंक में ब्लड केसे अा पाए तथा ब्लड की कमी की वजह से किसी की भी जान नहीं जाय तथा स्वयं और ब्लड बैंक के समस्त स्टाफ को संक्रमण ना हो जाए इस से भी बचना डोनर का सेफ ब्लड लेना भी बहुत बड़ी चुनौती थी व ब्लड बैंक में भीड़ भाड़ ज्यादा न हो पाए
प्रदीप भाई बताते है की जब से लोक डाउन लगा है अपने माता पिता से दूर रहकर बालोतरा मे ही रहते हुए अपनी सेवा दे रहा हूं ताकि ज्यादा से ज्यादा थेल्समिया बच्चे व असहाय लोगों को रक्त उपलब्ध करवा सकूँ ब्लड बैंक में लोक डाउन के दौरान रक्त की आपूर्ति करने के लिए मालाणी रक्तदान सेवा समिति के सदस्य मोहम्मद रमज़ान का भी काफी अच्छा सहयोग रहा है साथ ही हमारे ब्लड बैंक स्टाफ भी जरूरतमंदो को के लिए रक्त उपलब्ध कराने के लिए मानवीय सेवा कार्यों में एकजुटता के साथ कोरोना वारियर्स की भूमिका निभा रहे है तथा हम सब में इतना जज्बा है कि हम कोरोना को हरा देंगे और सभी से सहयोग की आशा करता हु की सभी घर पर रहे सुरक्षित रहे आप सब सुरक्षित तो हम सब भी सुरक्षित.
G Express News Network