तीन भाई कोरोना वॉरियर्स बनकर डटे हैं मैदान में
बाड़मेर जिले के पनावड़ा के रहने वाले है तीनाें भाई।
बाड़मेर,30 अप्रैल। पूरी दुनिया मंे कोरोना की रोकथाम के लिए हर कोई किसी न किसी रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है। बाड़मेर जिले के पनावड़ा के रहने वाले तीन भाई अलग-अलग मोर्चे पर कोरोना से जंग लड़ रहे है।
लॉक डाउन के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए 18 से 20 घंटे सेवाएं देनी पड़ रही है। यह कोरोना वॉरियर्स आमजन को कोरोना के अदृश्य खतरे से बचाने के लिए दिन-रात अपने परिवार और खुद की फिक्र किए बिना अपना फर्ज निभा रहे हैं।
आईएएस भंवरलाल डेलूः लॉक डाउन में विदेशी पर्यटकों की वतन वापसी की जिम्मेदारी।
बाड़मेर जिले के पनावड़ा निवासी आईएएस भंवरलाल डेलू पर्यटन विभाग में निदेषक के पद पर कार्यरत है। इसके अलावा डेलू स्टेट मेडिकल वॉर रूम के सदस्य कीजिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इसके अलावा बांसवाड़ा जिले में कोरोना की मॉनिटरिंग का कार्य भी इनके जिम्मे हैं। इन दिनाें आईएएस भंवरलाल डेलू उदयपुर, चितौडगढ़ समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में फंसे विदेशी पर्यटकों को सुरक्षित अपने वतन की वापसी करवा रहे है। भारत में चल रहे लॉक डाउन के बाद से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा बंद हैं। ऐसे में डेलू विदेशी सैलानियों की सूचना उनके संबंधित देश के दूतावास में देते हैं। वहां से वापिस ई-मेल के जरिए जवाब मिलते ही इन विदेशी पर्यटकों को विशेष विमान से दिल्ली या मुम्बई तक पहुंचाया जा रहा है। उनके मुताबिक अब तक एक सौ से अधिक जर्मनी, फ्रांस समेत अन्य देशों के पर्यटकों को अपने देश भेजा जा चुका है।
थानाधिकारी बाबूराम डेलूः कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के साथ कोरोना से जंग।
आईएएस भंवरलाल डेलू के भाई बाबूराम डेलू जोधपुर जिले के ओसिया में थानाधिकारी के रूप में कार्यरत है। मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव के मामलों में राजस्थान में जयपुर के बाद दूसरे स्थान पर जोधपुर है। रेड जोन में होने के कारण जोधपुर जिले में कोरोना की रोकथाम के लिए वृहद स्तर पर प्रयास जारी है। जोधपुर में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ओसिया में संक्रमण आषंका रहती हैं। थानाधिकारी डेलू कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के फर्ज को निभाने के साथ कोरोना की रोकथाम के लिए मुस्तैदी से तत्पर है।
कांस्टेबल हीराराम डेलूःझालावाड़ में तैनात,लॉक डाउन की पालना के लिए तत्पर।
आईएएस भंवरलाल डेलू एवं ओसिया थानाधिकारी बाबूलाल डेलू की तरह ही उनके भाई हीराराम डेलू लॉक डाउन की घोषणा के बाद से झालावाड़ जिले के जावर थाने में बतौर कांस्टेबल सेवाएं दे रहे हैं। अपने भाइयों की तरह कोरोना की रोकथाम के लिए लॉक डाउन की पालना करवाने में जुटे है। मौजूदा समय में आमजन का ख्याल ही इनकी पहली प्राथमिकता है।
G Express News Network