मानवता का परिचय देखकर मनाई शादी की सालगिरह।
आसोतरा (बालोतरा)/,,,,वैश्विक कोरोना महामारी के चलते उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती आसोतरा गांव में मेघवाल युवा विकास समिति उपखंड क्षेत्र के अध्यक्ष भलाराम राठौड़ में अपनी शादी की सालगिरह जीव दया का संदेश देते हुए कोरोनावायरस जैसी भयंकर महामारी के तहत गर्मी में विभिन्न स्थानों पर बेजुबान मुख पक्षियों के 11 परिंडे बांधकर व पेड़ पौधों को पानी पिला कर , पशुओं को हरा चारा खिलाकर तथा हौदियो की साफ- सफाई कर पीने योग्य पशुओं के लिए पानी भरकर अपने शादी की सालगिरह मनाई। वही भलाराम ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते हमें मानवता की सेवा के साथ-साथ बेजुबान पशु पक्षियों की ओर भी ध्यान देना आवश्यक है। बेजुबान पशु- पक्षी भूखे ना रहें ,इसीलिए दाना-पानी व्यवस्था की शपथ लेते हुए परिंदे बांधकर उसमें दाना पानी डालकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर भल्लाराम राठौड़ सहित सुरेश मेघवाल , विजय राठौड़, हितेश जयपाल, आदि ने सहयोग किया।
मनोहर बोराणा