सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

टिड्डी नियन्त्रण के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही करे- चौधरी

टिड्डी नियन्त्रण के लिए रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही करे- चौधरी

केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री ने की कोविड-19 सहित पेयजल-विद्युत आपूर्ति की समीक्षा

बाडमेर, 30 मई : केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि पिछली बार की बजाय इस बार अधिक बडे़ टिड्डी दलों के हमले की संभावना को देखते हुए जिले में संसाधानों की संख्या को बढाकर पुख्ता रोकथाम के इन्तजाम सुनिश्चित किए जाए। वह शनिवार सांय कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में जिले में कोविड-19, टिड्डी नियंत्रण गतिविधियों तथा पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री चौधरी ने कहा कि इस बार टिड्डी बडी चुनौती है, ऐसे में रणनीति बनाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए। उन्होने स्पष्ट कहा कि टिड्डी नियंत्रण के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए किसी प्रकार की कौताही न बरती जाए। उन्होने कहा कि टिड्डी हमले वाले क्षेत्रों में रोकथाम के लिए संसाधन शीध्र उपलब्ध हो इसके लिए कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि जिले में टेªक्टर एवं टेªक्टर माउण्टेड स्प्रेयर की संख्या में बढोतरी की जाए तथा पर्याप्त मात्रा में टेªक्टर रिजर्व में रखे जाए। उन्होने कहा कि काविड-19 की मुश्किल की घडी में सभी विभाग मुश्तैदी के साथ अपने अपने कार्य को अंजाम दे रहे है। उन्होने कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियाती उपाय करने तथा दिशा निर्देशों की पालना करने की बात कही। उन्होने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ साथ आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण कर उन्हें राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान चौधरी ने कहा कि गर्मी के मद्देनजर गांव-ढाणियों में पेयजल आपूर्ति के पुख्ता इन्तजाम किए जाए। उन्होने उपलब्ध संसाधनों को दुरस्त रखते हुए उनका समुचित उपयोग कर लोगों को राहत पहुचाने के निर्देश दिए। उन्होने टयुबवेल एवं हैण्डपम्प खुदाई कार्यो की समीक्षा की तथा स्वीकृत कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने समस्याग्रस्त गांव-ढाणीयों में टेªकरों के जरिये जलापूर्ति करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पेयजल परियोजनाओं पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने के निर्देश दिए ताकि पेयजल आपूर्ति बाधित न हो। चौधरी ने दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना एवं सौभाग्य योजना के तहत शेष रहे विद्युत कनेक्शन पारदर्शिता के साथ शीघ्र कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने कृषि कनेक्शन प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा योजना में पात्र लोगों को लाभान्वित करने तथा अभियान चलाकर अपात्र लोगों के नाम हटाने के निर्देश दिए। बैठक में सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने सिवाना एवं समदडी क्षेत्र में पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सिवाना एवं समदडी क्षेत्र में एनिकट निर्माण के कार्य स्वीकृत किए जाए। इससे पूर्व जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम, क्वारनटाईन व्यवस्था, प्रवासियों के आवागमन, टिड्डी नियंत्रण, खाद्य सुरक्षा योजना, पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में कार्ययोजना की विस्तार के साथ जानकारी कराई। वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने जिले में मनरेगा योजना के तहत नियोजित श्रमिको एवं स्वीकृत कार्यो की विस्तार पूर्वक जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खींवसिंह भाटी, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर नीरज मिश्र, अधीक्षण अभियन्ता जलदाय एवं विद्युत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. कमलेश चौधरी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी बी.एल. मन्सुरिया, जिला रसद अधिकारी अश्विनी गुर्जर सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

G express news network

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार ।

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार । दिनांक 16.10.2022 की रात्रि में कस्बा बालोतरा में नया बस स्टेण्ड के पास स्थित शराब के ठेके के आगे राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिये गये, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  घटना का विवरण - कल दिनांक 16.10.2022 को राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान नया बस स्टेण्ड, बालोतरा स्थित शराब के ठेके के आगे असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने के संबंध में बीट आरक्षी श्री मेघाराम द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान षुरू किया गया।   कार्यवाही विवरण - राजस्थान पत्रिका के प

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..           અંબાજી ભાદરવી પૂનમના મહામેળા પ્રસંગે પ્રસિદ્ધ યાત્રાધામ અંબાજી ખાતે શિક્ષણ વિભાગના કેબિનેટ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન અને પૂજા અર્ચના કર્યા હતા. મોડી સાંજે મંત્રીશ્રીએ અંબાજી શક્તિપીઠ સર્કલથી મંદિરમાં ચાલતા આવી માતાજી સમક્ષ શિશ ઝુકાવી ગુજરાતની સુખ, શાંતિ અને સમૃદ્ધિ માટે પ્રાર્થના કરી હતી. ત્યારબાદ મંત્રીશ્રીએ માતાજીની ગાદી પર જઇ ભટ્ટજી મહારાજના આશીર્વાદ મેળવ્યા હતા..            આ પ્રસંગે મિડીયા સાથેની મુલાકાતમા મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ જણાવ્યું કે, મા અંબા ના જ્યાં બેસણા એવા પરમ શ્રદ્ધાના કેન્દ્રબિંદુ અંબાજી ખાતે આજે માતાજીના દર્શન કરીને ધન્યતા અનુભવું છું. તેમણે કહ્યું કે સમગ્ર ગુજરાતના અને દેશના શ્રધ્ધાળુઓ માટે ભાદરવી પૂનમના મેળાનું આગવું મહત્ત્વ છે. મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્રભાઇ પટેલના નેતૃત્વ હેઠળ રાજ્ય સરકારે માઇભક્તો માટે ખુબ સરસ વ્યવસ્થા કરી છે.            મંત્રીશ્રીએ દાંતા- અંબાજી રોડ પર આવેલ સિધ્ધ

ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી ના જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..

ડીસા ના ૬ સાઇક્લીસ્ટો એ આપણા માનનીય વડાપ્રધાન મોદી સાહેબ ના ૭૨ મા જન્મદિને ૧૦૦કિમી રાઇડ સાડા ત્રણ કલાક માં પુરી કરી મોદી સાહેબ ના દીર્ઘ આયુષ્ય ની કામના સાથે ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..  સાથે સાથે  મોદી સાહેબ ના સ્વછતા ના સંદેશ ને આ ગ્રુપ નો મુળ ઉદેશ છે એવુ સાઇક્લીસ્ટો શશીકાંત, બંટી, તાત્પર્ય, કુરાંગ, ભરતભાઇ ,  કિરણે જણાવ્યુ હતુ..