किसानों ने समस्याओ को लेकर ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला के नाम दिया ज्ञापन......
-कोरोना व टिड्डी से किसानों की माली हालत खराब
अब आंधी तूफान, व वर्षा ने किसानों को किया बेबस,,, अपनी -मांगो को लेकर बालोतरा उपखण्ड पर किया धरना प्रदर्शन
भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में बालोतरा उपखंड स्तर पर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर ऊर्जा मंत्री बी. डी. कल्ला के नाम से बालोतरा विद्युत सब स्टेशन पर ज्ञापन दिया गया, किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए ऊर्जा मंत्री को लिखा कि वैश्विक महा बीमारी कोरोना के चलते किसानों की माली हालत पहले से ही खराब हो रखी है वह अपनी उपज मंडी तक नहीं भेज सकते हैं, ऊपर से टिंडी दल के बार-बार हमलों से किसानों की फसलें चौपट हो गई है जिससे किसानों की माली हालत पूर्ण रूप से खराब हो चुकी है राजस्थान सरकार के द्वारा एक साथ किसानों के बिजली बिल जारी कर किसानों की कमर तोड़ दी है कई छोटे-बड़े किसान अपने आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण बिजली बिल भरने में असमर्थ हुई है किसानों ने कहा कि किसानों को पूर्ण रूप से बिजली बिलों में छूट देनी चाहिए वह विद्युत विभाग द्वारा जिन किसानों के बिजली बिल नहीं भरे जा रहे हैं उनके कृषि कनेक्शन विच्छेद करने जैसी व प्लेंटी लगाने जैसी कार्रवाई तत्काल रुप से रोकने की मांग की धरना प्रदर्शन में कई गांवों के किसानों ने भाग लिया भारतीय किसान संघ के प्रसार प्रमुख हंसराज चौधरी जिला कोषाध्यक्ष अखाराम चौधरी जवारा राम पारलू जवारा राम कनाना विद्युत प्रभारी रामनारायण चौधरी असाडा रेखा राम चौधरी जानिया ना सहित सैकड़ों किसानों ने भाग लिया अति शीघ्र किसानों की समस्या हल करने की मांग की नहीं तो किसान आंदोलन का प्रारूप विशाल करने की चेतावनी दी.
G express news network