सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान

कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए विशेष जागरूकता अभियान 

ग्राम स्तर तक अधिकाधिक लोगों को सचेत करें-मीणा


बाडमेर, 18 जून। जिला कलक्टर विश्राम मीणा ने कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए 21 से 30 जून तक चलाये जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के दौरान जिला, उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर तक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर अधिकाधिक लोगों को कोरोना महामारी के प्रति सचेत करने के निर्देश दिए है। वह गुरूवार को अपने कक्ष में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जाने वाले विशेष जागरूकता अभियान के सफल संचालन के लिए अधिकारियों से समीक्षा कर रहे थे।
इस अवसर पर जिला कलक्टर मीणा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण को महामारी घोषित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं इससे बचाव के लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों से आमजन को मास्क पहनने, नियमित रूप से हाथ धोने, सेनेटाइजर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के प्रति जाग्रत किया जा रहा है। उन्होने बताया कि लॉकडाउन खुलने के फलस्वरूप गत दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में 21 से 30 जून तक विशेष अभियान चलाकर इस महामारी के प्रति जागरूकता फैलाने का निर्णय लिया गया है। इस 10 दिवसीय अभियान में गांव-ढाणियों, वार्डो एवं मोहल्लों तक लोगों को इस महामारी से बचाव के प्रति विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जाना है।
उन्होने बताया कि लॉकडाउन में लगातार छूट के बाद शुरू हुई व्यावसायिक एवं अन्य गतिविधियों के कारण संक्रमण का खतरा नहीं रहे और लोग कोरोना को लेकर लापरवाही नहीं बरतें, इसी उदृेश्य से यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें ग्राम स्तर तक आंगनवाडी सहायिका, एएनएम, आशा सहयोगिनी, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के सहयोग से बैनर, पम्पलेट सहित अन्य प्रचार सामग्री घर-घर पहुंचाई जाएगी। 
उन्होने मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू को जिले के समस्त विकास अधिकारियों को 20 जून को प्रातः 10 बजे तक जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में वाहन भिजवाकर जागरूकता प्रचार सामग्री प्राप्त करने तथा पंचायत समिति, ग्राम पंचायत तक वितरण करवाने, पेस्टिंग एवं फिक्सिंग सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करने को कहा। साथ ही उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इस विशेष जागरूकता अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने कोरोना जागरूकता सन्देशों से सुसज्जित वाहनों के जरिये व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने जिला एवं पंचायत समिति स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में लोक कलाकारों को आमन्त्रित कर कोरोना जागरूकता के संबंध में कार्यक्रमांे का प्रदर्शन करने को कहा। 
जिला कलक्टर ने बताया कि विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम 22 जून को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित किया जाएगा। उन्होने नगर परिषद के अधिकारियों को कार्यक्रम के लिए टाउन हॉल की साफ सफाई, जागरूकता सामग्री का प्रदर्शन, पेयजल व्यवस्था आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने आयुक्त नगर परिषद बाडमेर एवं बालोतरा को अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए अपने-अपने क्षत्रों के समस्त वार्डों एवं मौहल्लों तक वितरण करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू, मेडिकल कॉलेज प्रिसिंपल डॉ. एन.डी. सोनी, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी.एल. मन्सुरिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, सूचना एवं जनसम्पर्क उप निदेशक श्रवण चौधरी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

G express news network

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार ।

बालोतरा में पत्रकार के साथ मारपीट प्रकरण में दो मुलजिम गिरफ्तार । दिनांक 16.10.2022 की रात्रि में कस्बा बालोतरा में नया बस स्टेण्ड के पास स्थित शराब के ठेके के आगे राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने की घटना को पुलिस अधीक्षक जिला बाड़मेर द्वारा गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के दिये गये, निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन में श्री उगमराज सोनी नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा प्रकरण में 2 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।  घटना का विवरण - कल दिनांक 16.10.2022 को राजस्थान पत्रिका के पत्रकार श्री धर्मवीर दवे द्वारा अपने कर्तव्य निर्वहन के दौरान नया बस स्टेण्ड, बालोतरा स्थित शराब के ठेके के आगे असामाजिक तत्वों द्वारा बेवजह श्री धर्मवीर दवे के साथ मारपीट कर मोबाईल छिनने के संबंध में बीट आरक्षी श्री मेघाराम द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान षुरू किया गया।   कार्यवाही विवरण - राजस्थान पत्रिका के प

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..

AMBAJI/અંબાજી ભાદરવી પૂનમ ના મેળા પ્રસંગે શિક્ષણ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન કર્યા..           અંબાજી ભાદરવી પૂનમના મહામેળા પ્રસંગે પ્રસિદ્ધ યાત્રાધામ અંબાજી ખાતે શિક્ષણ વિભાગના કેબિનેટ મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ ભક્તિ ભાવપૂર્વક માતાજીના દર્શન અને પૂજા અર્ચના કર્યા હતા. મોડી સાંજે મંત્રીશ્રીએ અંબાજી શક્તિપીઠ સર્કલથી મંદિરમાં ચાલતા આવી માતાજી સમક્ષ શિશ ઝુકાવી ગુજરાતની સુખ, શાંતિ અને સમૃદ્ધિ માટે પ્રાર્થના કરી હતી. ત્યારબાદ મંત્રીશ્રીએ માતાજીની ગાદી પર જઇ ભટ્ટજી મહારાજના આશીર્વાદ મેળવ્યા હતા..            આ પ્રસંગે મિડીયા સાથેની મુલાકાતમા મંત્રીશ્રી જીતુભાઇ વાઘાણીએ જણાવ્યું કે, મા અંબા ના જ્યાં બેસણા એવા પરમ શ્રદ્ધાના કેન્દ્રબિંદુ અંબાજી ખાતે આજે માતાજીના દર્શન કરીને ધન્યતા અનુભવું છું. તેમણે કહ્યું કે સમગ્ર ગુજરાતના અને દેશના શ્રધ્ધાળુઓ માટે ભાદરવી પૂનમના મેળાનું આગવું મહત્ત્વ છે. મુખ્યમંત્રીશ્રી ભૂપેન્દ્રભાઇ પટેલના નેતૃત્વ હેઠળ રાજ્ય સરકારે માઇભક્તો માટે ખુબ સરસ વ્યવસ્થા કરી છે.            મંત્રીશ્રીએ દાંતા- અંબાજી રોડ પર આવેલ સિધ્ધ

ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે વડાપ્રધાન નરેન્દ્ર મોદી ના જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..

ડીસા ના ૬ સાઇક્લીસ્ટો એ આપણા માનનીય વડાપ્રધાન મોદી સાહેબ ના ૭૨ મા જન્મદિને ૧૦૦કિમી રાઇડ સાડા ત્રણ કલાક માં પુરી કરી મોદી સાહેબ ના દીર્ઘ આયુષ્ય ની કામના સાથે ડીસા થી ઇકબાલગઢ અપ ડાઉન ની રાઇડ કરી અનોખી રીતે જન્મદિવસ ની શુભકામનાઓ સાઇકલીંગ લવર્સ ગ્રુપ ના મેમ્બરો એ આપી હતી..  સાથે સાથે  મોદી સાહેબ ના સ્વછતા ના સંદેશ ને આ ગ્રુપ નો મુળ ઉદેશ છે એવુ સાઇક્લીસ્ટો શશીકાંત, બંટી, તાત્પર્ય, કુરાંગ, ભરતભાઇ ,  કિરણે જણાવ્યુ હતુ..