अधिकारियों ने किया मनरेगा कार्याें का निरीक्षण,
श्रमिकों को बताया कैसे करें कोरोना से बचाव।
-तहसीलदार नरेश सोनी ने नरेगा कार्यों का निरीक्षण कर श्रमिकों को अधिकाधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
बालोतरा@ जिले में शुक्रवार को जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियाें की टीमो ने महात्मा गांधी नरेगा योजना
तहत चल रहे विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान श्रमिकों को कोरोना के प्रति जागरूकता के बारे में जानकारी देते हुए कार्य स्थल पर सोशल डिस्टेंस, मास्क एवं साबुन से हाथ धोने के लिए निर्देशित किया गया। बालोतरा निकटवर्ती ग्राम पंचायत आसोतरा मैं तहसीलदार नरेश सोनी सहायक ग्राम विकास अधिकारी थाना राम गोयल नरेगा कार्यों का निरीक्षण करते हुए श्रमिकों को कोरोनावायरस जैसी खतरनाक बीमारी के बारे में जानकारी दि, सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से ध्यान देने हाथों को पानी से बार-बार धोने तथा नरेगा पर समय पर आने को लेकर जानकारी दी गई। वहीं तहसीलदार नरेश सोनी ने बताया कि समय पर काम पूरा करें और जितना काम उतना दाम पूरा लाभ लें।
राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं जिला कलक्टर विश्राम मीणा की ओर से गठित जिला एवं पंचायत समिति स्तरीय टीमों ने शुक्रवार को मनरेगा के तहत तालाब खुदाई, ग्रेवल सड़क, टांका निर्माण एवं अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान आसोतरा सहायक ग्राम विकास अधिकारी थाना राम गोयल, पचपदरा तहसीलदार नरेश सोनी, पटवारी हनुमान चौधरी कनाना ने निरीक्षण कर कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए सुरक्षा उपाय सोशल डिस्टेन्स, मास्क के उपयोग, कार्यस्थल पर चार बार साबुन, सेनेटाइजर से हाथ धोने के लिए प्रेरित किया।
G express news network