कोरोना संक्रमण की स्थिति पर मुख्यमंत्री निवास पर हुई समीक्षा बैठक .
बैठक में राजस्थान के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के बिल को नियंत्रित करने का गहलोत ने लिया संवेदनशील निर्णय।
जयपुर : विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राजस्थान सर्तक है इसी को लेकर कोरोना संक्रमण की स्थिति पर शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना_महामारी से लड़ने के क्रम में प्रदेशवासियों को राहत देने के लिए राजस्थान के निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के बिल को नियंत्रित करने का संवेदनशील निर्णय लिया है। प्रदेश में निजी लैब कोरोना टेस्ट के लिए 2200 रूपये प्रति जांच तथा अस्पताल कोरोना के इलाज के लिए भर्ती मरीजों के लिए सामान्य बेड का किराया 2000 रूपये प्रतिदिन और वेन्टीलेटर सहित आईसीयू बेड का 4000 रूपये प्रतिदिन से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे। वहीं मरीजों से अधिक पैसा वसूलने वाले अस्पताल या लैब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के आदेश जारी किए हैं।