आवश्यक सूचना यह है कि सरकार कभी खुल के खतरे के बारे में नहीं कहती है जनता में हंगामा न मचे, पर स्कूलों का बंद होना, ट्रेनों का रद्द होना, अंतरराष्ट्रीय उडानों को स्थगित किया जाना प्रमाण है कि स्थिति गंभीर है, तो अब बहुत हुआ हंसी मजाक या व्हाट्सएपिया ज्ञान...। अब थोड़ा गंभीर हो जाइये..। तुरंत सेनेटाइजर और हैंडवॉश खरीदें, सेनेटाइजर जेब/पर्स में लेके चले और हैंडवॉश+एक बाल्टी पानी घर के दरवाजे पर रखें, भीड़ वाली जगह जाने से बचें,लोगों से थोड़ी दूरी बना कर बात करें और शारीरिक संपर्क न बनाएँ। लहसुन, प्याज के चक्कर में न रहे, दुनिया के किसी देश के पास इसका इलाज नहीं है और कम से कम 6 माह तक होगा भी नहीं, आपकी जागरूकता और सावधानी ही अभी एक मात्र उपाय है फॉरवर्ड करें न करें पर स्वंय पढ़ कर अपने विवेक का इस्तेमाल करें कि मैसेज अन्य ग्रुप में भेजना है या स्वयं पालन करना है या दोनों। यह आप पर निर्भर करता है। ✒️...एम. डी. चावडा एडिटर "बेताब" न्यूज़ G Express News Network P. Ltd.